संदिग्ध परिस्थितियों में कुख्यात कार्तिक मुंडा की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
Seraikela News: सरायकेला जिले के आदित्यपुर में कुख्यात कार्तिक मुंडा की मौत हो गई है. उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी हत्या की है.
Seraikela News|आदित्यपुर, प्रियरंजन : कई आपराधिक कांडों में शामिल कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस उसके शव को टीमएमएच ले गई. शव को फिलहाल शीत गृह में रखा गया है.
सुबह 5 बजे सोनारी व आदित्यपुर थाने की पुलिस ने की छापेमारी
कार्तिक मुंडा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही उसकी हत्या कर दी है. मृतक के भाई अशोक मुंडा ने कहा है कि सुबह करीब 5 बजे सोनारी व आदित्यपुर थाना की पुलिस कार्तिक मुंडा के सोनारी स्थित आवास में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को देख कार्तिक मुंडा भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया.
पुलिस से भागने की कोशिश में घायल हुआ कार्तिक मुंडा
कार्तिक के भाई कहा कि पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में वह घायल भी हो गया था. जब पुलिस उसे लेकर जा रही थी, तो उसकी पत्नी ने कहा कि वह भी साथ जाना चाहती है. लेकिन, पुलिस ने कार्तिक की पत्नी को साथ ले जाने से मना कर दिया.
टीएमएच में परिजनों को बताया- कार्तिक की हो गई है मौत
बाद में परिजन जब खोजबीन करते-करते थाना पहुंचे, तो पता चला कार्तिक को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. सभी लोग वहां से अस्पताल पहुंचे. यहां पर बताया गया कि कार्तिक की मृत्यु हो चुकी है. उसका हाथ टूटा हुआ है. परिजनों ने यहां भी कहा कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी है.
Also Read
पुलिस फाइल में ही सिमट कर रह जाता है अज्ञात शव का केस
बर्मामाइंस : पार्टी मनाने के दौरान युवक की गोली मार कर हत्या