17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा, ड्रग्स समेत कई नशीले पदार्थ बरामद

सरायकेला पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर नशीले पदार्थ बरामद किये. इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मो. अर्शी ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शऱाब, गांजा औऱ ड्रग्स की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई की गयी है .

सरायकेला पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर नशीले पदार्थ बरामद किये. इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मो. अर्शी ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा और ड्रग्स की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई की गयी है . पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सरायकेला-खरसांवा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर ब्राउन सुगर, शराब और गांजा बरामद किया है.

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चांडिल से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. ईचागढ़ से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. इसी तरह आदित्यपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन सुगर जब्त किया गया है. एसपी के मुताबिक जिला पुलिस ने चांडिल अनुमंडलीय पुलिस टीम के साथ करीब एक ट्रक शराब जब्त किया.

ट्रक में शराब की 205 पेटियां, जिसमें करीब 2500 किंग्स गोल्ड की शराब की बोतलों के साथ करीब 5 किलो गांजा बरामद किया है. सरायकेला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने बताया कि सरायकेला के चांडिल अनुमंडल के इचागढ़ और तिरीडीह थाने के संयुक्त ऑपरेशन से गांजे की बरामदगी की गई है.

आदित्यपुर थाने के द्वारा गुप्त रूप से ऑपरेशन चलाकर ब्राउन शुगर एवं 50 लीटर महुआ की बरामदगी की गई है. इचागढ़ थाने क्षेत्र से पकड़ाए गए अवैध गांजा कारोबारी का नाम लाल सिंह सरदार है, जबकि आदित्यपुर पुलिस के द्वारा रंगे हाथ ब्राउन शुगर बेचते हुए अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें