Seraikela News : बुजुर्गों की दौड़ में शेर बोदरा व काटे बोदरा जीते
खरसावां के सामुरसाई में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, साइकिल रेस में शंकर बोदरा विजेता व सेलेन जामुदा उपविजेता
खरसावां. खरसावां प्रखंड के सामुरसाई में नव युवक संघ ने दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की. यहां साइकिल रेस आकर्षण का केंद्र रहा. साइकिल रेस में शंकर बोदरा विजेता व सेलेन जामुदा उपविजेता बने. बैलून फोड़ में सोमवारी मुंडरी व रानी मुंडरी, युवाओं की 400 मीटर दौड़ में रोहित बोदरा व बीर सिंह बांकिरा, युवाओं की 100 मीटर दौड में रविन्द्र हेम्ब्रम व एसके बोदरा, बुजुर्गों की दौड़ में शेर बोदरा व काटे बोदरा, जवानों की तीन पैर दौड़ में जामुदा गुप व अनिल गुप क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे.
इसी तरह बालिकाओं की दौड में सोमवारी मुंडरी व संतोषी नायक, सुई-धागा रेस में सावित्री बोदरा व सोमवारी मुंडरी, चुक्का रेस में गुरुवारी बोदरा व रानी मुंडरी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे.मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी : प्रमेंद्र
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, जारेडीहा पूर्व मुखिया मांगीलाल पुरती, समाजसेवी सूरज प्रधान मुंडा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर प्रमेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेलना आवश्यक है. पूर्व मुखिया मांगीलाल पुरती ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है