गम्हरिया बाजार में लगी आग, कई दुकानें और होटल जलकर खाक, लाखों का नुकसान

Shops Hotels Gutted in Gamharia: जमशेदपुर के आदित्यपुर से सटे गम्हरिया बाजार में आग लगने से कई दुकानें और होटल जलकर खाक हो गए. लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

By Mithilesh Jha | January 25, 2025 9:26 AM

Shops Hotels Gutted in Gamharia: सरायकेला-खरसावांजिले के गम्हरिया में बाजार में आग लग गई. इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. शुक्रवार देर रात गम्हरिया बाजार में अचानक आग लग गई. कई सब्जी की दुकानें और होटल जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है. हालांकि, स्थानीय लोगों को आग लगने की जानकारी हो गई. तत्काल सभी ने मिलकर आग को नियंत्रित कर लिया. इसकी वजह से कई दुकानें और होटल जलने से बच गए. एक बड़ा हादसा भी टल गया. स्थानीय लोगों ने कहा है कि रात के करीब एक बजे बाजार के आसपास रहने वाले लोगों ने देखा कि कुछ दुकानों में आग लगी है. दुकानों को जलता देख लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. साथ ही दुकानदारों को भी दुकानों में आग लगने की सूचना दी. थोड़ी ही देर में बाजार के दुकानदार वहां पहुंच गए. सभी ने मिलकर आग पर थोड़ी देर में काबू पा लिया, लेकिन तब तक बहुत सी दुकानें जल चुकीं थीं. लाखों का नुकसान हो चुका था.

इसे भी पढ़ें

एक्शन में एटीएस : 109 करोड़ की अवैध निकासी मामले में रांची में छापामारी, 60 लाख बरामद, 76 लाख फ्रीज

Cryptocurrency: 350 करोड़ के पोंजी घोटाला के तार हजारीबाग से जुड़े, 7 पर प्राथमिकी दर्ज

Next Article

Exit mobile version