Loading election data...

सरायकेला में 15 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस को मिली सफलता

सरायकेला खरसावां जिले की कुचाई पुलिस ने 15 लाख की अफीम (3 किलो से अधिक) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये सफलता एंटी क्राइम चेकिंग में मिली है.

By Guru Swarup Mishra | April 1, 2024 5:15 PM
an image

आदित्यपुर/कुचाई (सरायकेला खरसावां): झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले की कुचाई पुलिस ने छापेमारी करते हुए 3.20 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार युवक रोहन पातर (20 वर्ष) दलभंगा ओपी के बारुहातु गांव का रहने वाला है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक पर सवार एक तस्कर जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि बाइक चला रहे तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया. जब्त अफीम की कीमत 15 लाख बतायी जा रही है. ये जानकारी सोमवार को एसपी मनीष टोप्पो ने दी.

एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस को मिली सफलता
एसपी मनीष टोप्पो ने आदित्यपुर के ओटो कलस्टर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दलभंगा क्षेत्र से अफीम जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी की गयी. कॉपलोंग मोड़ के पास सड़क के दोनों तरफ सशस्त्र बल के सहयोग से एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया. तभी एक बाइक पर सवार होकर दो लोगों को आते देखा गया. पुलिस को देखते हुए बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर जंगल का फायदा उठाते हुए भाग गया, जबकि बाइक चले रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया गया.

तीन किलो 20 ग्राम अफीम जब्त
जांच के दौरान पकड़े गये युवक ने अपना नाम रोहन पातर बताया. पुलिस ने उसके पास से तीन किलो 20 ग्राम अफीम जब्त किया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है. भागने वाले युवक की भी पहचान कर ली गयी है. अफीम के साथ पकड़े गए युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल
इस छापेमारी में कुचाई थाना प्रभारी यशवंत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कुमुद राणा, आरक्षी जयराम हांसदा, अरविंद कुमार मेहता, जोहन कांडेबुरु, सुकुराम सोरेन एवं चालक शंभूनाथ चौरसिया शामिल थे.

Exit mobile version