Seraikela News : लंबित कांड, वारंट, इश्तेहार व कुर्की के मामलों को जल्द सुलझायें : एसपी
एसपी मुकेश लुणायत ने खरसावां थाना का औचक निरीक्षण किया, फरार व स्थायी वारंटियों की सूची तैयार कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाने का आदेश दिया.
खरसावां. जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत सोमवार को खरसावां थाना का निरीक्षण किया. थाना के अभिलेखों की जांच की. लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. लंबित कांड, वारंट, इश्तेहार, कुर्की आदि की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने को कहा. फरार व स्थायी वारंटियों की सूची तैयार कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाएं. बैंक/ एटीएम पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. प्रहरी योजना के तहत विशेष गस्त करने, वाहन चेकिंग व भीड़-भाड़ वाले जगहों में पैदल गस्त का निर्देश दिया.
छह दागियों का भौतिक सत्यापन किया गया
एसपी ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गस्त करने को कहा. आरोपपत्रित अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष छापामारी कर गतिविधियों पर निगरानी का रखने को कहा. एसपी ने कहा कि अगर अवैध शराब या जुआ संचालित होने की सूचना मिले, तो अविलंब कार्रवाई करें. पुलिस-पब्लिक संबंध बेहतर करने को कहा. छह दागियों का भौतिक सत्यापन किया गया.खरसावां थाना परिसर की सफाई की सराहना की
पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन, सीसीटीएनएस रूम, सिरिस्ता रूम, पुलिस बैरक, थाना का पुरुष व महिला हाजत, मेस, आगंतुक कक्ष, संतती पोस्ट आदि का निरीक्षण किया. एसपी ने खरसावां थाना परिसर की स्वच्छता व साफ सफाई की सराहना की. इस दौरान मुख्य रुप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार, एसआई प्रकाश कुमार समेत आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है