Seraikela News : खरसावां निवासी उमैर अली हत्याकांड में जमशेपुर से सोनू भुइयां गिरफ्तार

कपाली में 24 जुलाई, 2024 को पुड़ीसीली आशियाना में हुई थी हत्या, आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल जमशेदपुर के सोनू को दी थी, पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:45 PM

चांडिल. कपाली ओपी क्षेत्र के पुड़ीसीली आशियाना प्रकृति के समीप पीसीसी पथ पर बीते 24 जुलाई को कदमडीह (खरसावां) के उमैर अली की हत्या मामले में पुलिस ने पिस्तौल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भुइयांडीह निवासी सोनू भुइयां है. बुधवार को ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई, 2024 को पुड़ीसीली आशियाना प्रकृति के समीप खाली जमीन पर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. शव की पहचान खरसावां के कदमडीह निवासी उमैर अली के रूप में हुई थी. मृतक के पिता उमर अली ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान कदमडीह (खरसावां) निवासी मोहम्मद इरफान और मोहम्मद मुजक्कीर अंसारी के रूप में की. प्राथमिक आरोपी मोहम्मद इरफान को बीते 28 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अप्राथमिक आरोपी मोहम्मद मुजक्कीर अंसारी को 12 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इन्होंने अपने बयान में बताया था कि हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल अपने चचेरे साला जमशेदपुर के भुइयांडीह निवासी सोनू भुइयां को दी है. पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version