खरसावां.खरसावां के बेगनाडीह में शनिवार को श्रीश्री भैरव बाबा मेला समिति की ओर से मेला, खेलकूद, मागे व छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन कर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा ने कहा कि मेला से लोगों में आपसी सद्भावना बढ़ती है. इससे सामाजिक सौहार्द्र की भावना बनी रहती है.
मागे व छऊ नृत्य ने मन मोहा
इस दौरान आदिवासियों का पारंपरिक मागे नृत्य का आयोजन किया गया. मांदर व नगाड़े की थाप पर गांव के महिला व पुरुषों ने नृत्य किया. कलाकारों ने छऊ नृत्य भी पेश किया. छऊ नृत्य की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद कलाकारों ने धार्मिक व सामाजिक थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.खेदकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
खेल का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बालिका वर्ग की हांडी फोड़ में मेचो बानरा व सपानी हो, सुई-धागा रेस में गीता मुर्मू व रायमुनी दिग्गी, बॉल रेस में बिंदिया महतो व नेहा महतो, बैलून फोड़ में ज्योति सोय व जया सोय, बिस्कुट रेस में तनु पिंगुवा व शांति हेंब्रम तथा बालक वर्ग के मेंढक रेस में अमर हेंब्रम व सोनू गोप, चॉकलेट रेस में अमर हेंब्रम व दशरथ बोदरा को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर सदानंद सतपथी, विश्वनाथ नायक, देवाशीष नायक, धोना कंडियांग, सुनील हो, दीपक मंडल, राजेश मुखी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है