Loading election data...

महिला वर्ग में फुटबॉल अकादमी व पुरुष में प्रशिक्षण केंद्र बने विजेता

खरसावां में खेल दिवस पर फुटबॉल, वॉलीबॉल, चेस समेत कई खेलों का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 12:13 AM

संवाददाता, खरसावां

खरसावां में राष्ट्रीय खेल दिवस पर फुटबॉल समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन खरसावां में जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में फुटबॉल अकादमी व राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया गया. रोमांचक मुकाबले में फुटबॉल अकादमी ने 1-0 से जीत दर्ज की. पुरुष वर्ग में आवासीय फुटबाॅल प्रशिक्षण केंद्र का मुकाबला नेताजी आवासीय विद्यालय खरसावां से हुआ, जिसमें आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र की टीम ने 1- 0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया.

चेस में सुमित व वॉलीबॉल में बलराम रॉयल का दबदबा

चेस में सुमित कैवर्त ने मुकेश कुमार को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वॉलीबॉल के फाइनल में बलराम रॉयल की टीम ने फिरोज मार्शल की टीम को पराजित कर जीत दर्ज की. स्पून रेस में गौरी बोदरा प्रथम व रश्मि हांसदा द्वितीय स्थान पर रही. बोरा दौड़ में सुकेश

लोहार ने पहला जबकि सूरज हेंब्रम ने दूसरा स्थान हासिल किया.

रस्सा-कस्सी : बालिका में खरसावां उवि व बालक वर्ग में ट्रेनिंग सेंटर की टीम बनी विजेता

रस्सा-कस्सी के बालिका वर्ग में खरसावां उच्च विद्यालय की टीम ने कुचाई की टीम को जबकि बालक वर्ग में ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने समर्थ विद्यालय की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मंजू हेंब्रम, मो दिलदार, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, सुधाकर सोरेन, शरद चंद्र यादव ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version