26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत करें : सोनाराम

सरायकेला टाउन हॉल में मनरेगा दिवस का आयोजन

सरायकेला. सरायकेला टाउन हॉल में सोमवार को जिला प्रशासन ने मनरेगा दिवस कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित किया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित रहे. जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी आशीष अग्रवाल व प्रशिक्षु आइएस रजत गुप्ता ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. श्री बोदरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत करने की दिशा में कार्य करें, किसानों की आय में वृद्धि से जिले, राज्य व राष्ट्र का विकास होगा. मनरेगा की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका लाभ सभी योग्य लाभुक लें.

किसान योजनाओं का लाभ लेकर आय बढ़ायें

श्री बोदरा ने कहा कि किसान योजनाओं का लाभ लें व नये सहायक उपकरणों का प्रयोग कर अपनी आय में बढ़ोतरी लाने की दिशा में कार्य करें. सभी बीडीओ व पंचायत प्रतिनिधि (मुखिया) अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता व ईमानदारी से करें. मानव दिवस का सृजन कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को रोजगार दें. उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा मे कार्य करें.

मनरेगा से किसानों की आय बढ़ी, पलायन रुका : आशीष

डीडीसी आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि मनरेगा से 100 दिन रोजगार का लाभ अवश्य लें. आवेदन के पश्चात 15 दिनों में कार्य मिलना प्रारंभ हो जाता है. मनरेगा सिर्फ किसानों के कार्य उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि किसानों की आय में वृद्धि, पलायन रोकने व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करती है.

बेहतर कार्य करने वाले कर्मी पुरस्कृत

जिले के विभिन्न पंचायतों में 100 दिन रोजगार पूर्ण करने वाले मजदूर व विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता कुमार रजत,डीआरडीए निदेशक डॉ अजय तिर्की, एसडीओ सरायकेला सदानंद महतो, जिला क़ृषि पदाधिकारी संजय कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें