seraikela news : छात्र जीवन सबसे सुनहरा, यहीं से रखी जाती है बेहतर करियर की नींव :डॉ सिन्हा

स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों को दी गई विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:33 AM
an image

सरायकेला. काशी साहू महाविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में बुधवार को इतिहास विभाग ने स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया. स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत हुआ. वहीं, स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ वीके सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्राचार्य ने कहा कि छात्र जीवन सुनहरा जीवन कहलाता है. मेहनत व लगन से पढ़ाई करें. इतिहास विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार व शिक्षक चंद्रशेखर राय ने संबोधित किया. मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और लघु नाटक प्रस्तुत किया. इतिहास संबंधी प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम में शिक्षक डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु, छात्र नेता प्रकाश महतो, इतिहास विभाग की छात्रा रश्मि कोड़ा व छात्र राकेश महतो व छात्र-छात्राएं मौजूद रहें.

पांच-पांच टॉपर किये गये सम्मानित

समारोह में स्नातक के टॉप पांच व स्नातकोत्तर के टॉप पांच छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

स्नातक

प्रथम: रश्मि कोड़ा द्वितीय: शिवानी उरांवतृतीय: सगुण टुडू

चतुर्थ: सलोनी शर्मा

पंचम: चुमकी बेहरा

स्नातकोत्तर

प्रथम: संजय कुमार करवा

द्वितीय: प्रियंका महतोतृतीय: राखी मोहंतीचतुर्थ: रुनू मोदक

पंचम: गुलनाज परवीन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version