चांडिल. चांडिल के रुचाप स्थित नौरंगराय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मंगलवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तीरंदाज पूर्णिमा महतो पहुंचीं. स्कूल पहुंचने पर पूर्णिमा का विद्यालय के विद्यार्थियों ने बैंड बाज़ा के साथ स्वागत किया. इसके बाद बच्चों के बीच ड्रिल, कराटे, चॉकलेट रेस, दुपट्टा ड्रिल, रिले रेस, बस्ता दौड़, चॉकलेट रेस आदि खेल का आयोजन किया गया. वहीं विजेता प्रतिभागियों को पूर्णिमा महतो ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. पूर्णिमा महतो ने बच्चों के उत्साह को देखते हुए विद्यालय के छात्रों को आर्चरी (तीरंदाजी) का प्रशिक्षण देने की बात कही. उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन जरूरी है. बच्चे कभी शॉर्टकट का रास्ता न चुनें, सिर्फ और सिर्फ मेहनत से सफलता पायी जा सकती है. मौके पर जवाहरलाल सहदेव, भागीरथ महतो, सुचांद उरांव, प्रियंका श्रीवास्तव, कुणाल कुमार, सुब्रत चटर्जी, विष्णु सिंह ,साकेत पालित, विजय राजक, फूलचंद गोराई, सुमन जालन, सुदेश कुइरी, मनोज महतो, अनीता तंतुबाई , वरुण महतो, निरुपा दंडपात , कृष्णा सिंह, देवाशीष मंडल , सोमा सरकार, देवी महतो, सविता गुप्ता ,संयुक्त मोदक, कल्पना दत्त आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है