seraikela kharsawan news: खेल में विद्यार्थियों ने दिखाया दम, रुबी हाउस बना ओवरऑल चैंपियन
सीनी के वीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के बाद सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. दसवीं के सेलेम बांकिरा व प्रतिमा गोराई को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
सीनी के वीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के बाद सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. दसवीं के सेलेम बांकिरा व प्रतिमा गोराई को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. seraikela kharsawan news:. सीनी के वीएस पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को एनुअल स्पोट् र्स मीट का आयोजन किया गया. हाउस प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की. वार्षिक खेलकूद में रुबी हाउस ऑवरऑल चैंपियन जबकि सेफायर हाउस उपविजेता बना. इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दसवीं के सेलेम बांकिरा व प्रतिमा गोराई को दिया गया. मौके पर डीएसओ अमित कुमार ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है. मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने में खेल की अहम भूमिका है. खेल के क्षेत्र में करियर की काफी संभवनाएं हैं. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, सोशल वर्कर मनोज यादव, स्कूल के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार व प्राचार्य सुजाता महापात्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्कूली बच्चों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट निकाला. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
प्रतियोगिता के परिणाम
खेलकूद में सभी कक्षाओं के लिये अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं. नर्सरी में पुटिंग्स द बॉल में संभव महतो, मोहम्मद अरीस, अभय महतो ( बालक वर्ग), नीलम प्रधान, निधि सिंहदेव, सुलेना महतो (बालिका वर्ग), एलकेजी के ड्रेसअप में शिवांश प्रधान-नीलम प्रधान, शुभम प्रधान-आयशा तांती, राम कुमार-आयशा बेज, यूकेजी के कलेक्ट द शेप्स में आयर्स प्रधान, फयाज आलम, प्रिंस महतो ( बालक वर्ग) व आध्या भार्गवी, आराध्या महतो, पद्मश्री महतो (बालिका वर्ग), वर्ग एक के वाटर इन लाइफ लाइन में बिट्टू प्रधान, चिराग रजक, इमाम अली ( बालक वर्ग) व किरण मुदी, अनिष्का महतो, वैष्णवी सिंहदेव (बालिका वर्ग) , वर्ग दो में हेल्प योर मदर में अमित महतो, रेयान्तु दास, ऋषि कुमार महतो (बालक वर्ग) व प्रशंसा माझी, शिल्पा महतो, आकृति सिंहदेव (बालिका वर्ग), वर्ग तीन के स्वच्छ भारत अभियान में इशान कुमार, अनीश महतो, साहिल महतो ( बालक वर्ग) व प्रकृति बोदरा, मिष्टी इचागुटू, रेखा महली (बालिका वर्ग), वर्ग चार के रोबोट रेस सतीश प्रधान, शंकर सिंह सरदार, सुशील कुंभकार (बालक वर्ग) व अलीफा खातून, हर्षिता सुरेन, रिया महतो (बालिका वर्ग), वर्ग पांच के फाइंड द हिडेन ट्रेजर में राज पाल, अफताब अली, हर्ष उरांव (बालक वर्ग) व अंजली सिंहदेव, प्रीति महतो, अनन्या कुमारी (बालिका वर्ग), वर्ग छह के सेव द प्लांट में अभिषेक गुंडुवा, अदिल हुसैन, रूपेश महली (बालक वर्ग) व जिया महतो, पल्लवी महतो, श्यामली पाल (बालिका वर्ग), वर्ग सात के रेस विद् टाइड लेग्स में आलेख तांती-रुपेश महतो, अंशुमन साहू-मोहित महतो, शैयद शरीब-गुलाम जीशान (बालक वर्ग) व मिठी कुमारी-परिनिधि बोदरा, कल्याणी महतो-कमला प्रमाणिक, डी महतो-गौरी डे (बालिका वर्ग), वर्ग आठ के लिये आयोजित थ्रेड निडल एंड बटन स्टीचिंग रेस में आशुतोष पाल, आदर्श गोयल, आकाश माझी (बालक वर्ग) व जारा परवीन, रीत महापात्रा, लक्ष्मी महतो (बालिका वर्ग), वर्ग नौ के 100 मीटर दौड़ में विशाल उरांव, ध्रुव महतो, अविनाश महतो (बालक वर्ग) व चित्रलेखा दास, कुमकुम महतो, दीपिका महतो (बालिका वर्ग), वर्ग 10 के 150 मीटर दौड़ में सेलेम बांकिरा, राहुल महतो, खोकन कुमार (बालक वर्ग) व प्रतिमा गोराई, शोभारानी माझी, नेहा महतो (बालिका वर्ग) तथा 100 मीटर रिले रेस में रुबी हाउस, सफायर हाउस, डायमंड हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है