खरसावां. राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित 41वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में खरसावां की सुमन गोप ने उम्दा प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के पहले दिन इंडियन राउंड स्पर्धा में एक स्वर्ण व एक रजत पदक पर कब्जा जमाया. वहीं, इंडिविजुअल राउंड में 20 मीटर की दूरी पर निशाना साधते हुए स्वर्ण पदक तथा 30 मीटर की दूरी पर निशाना साधते हुए रजत पदक प्राप्त किया. जयपुर में चैंपियनशिप का आयोजन तीन से 10 जनवरी तक हो रहा है. गुरुवार को इंडियन राउंड की मिक्स टीम, टीम इवेंट व ओलंपिक राउंड के खेल होने हैं. तीरंदाज सुमन गोप की उपलब्धि पर जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्षा मीरा मुंडा, सचिव सुमंत मोहंती, कोच शिव कुमार कुंभकार आदि ने बधाई दी. मालूम हो कि सुमन गोप खरसावां के मांदरुसाही गांव की रहने वाली है. वह खरसावां के दामादिरी मैदान में जिला तीरंदाजी संघ की कैडेट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है