सरायकेला में टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेला लगा, डीसी बोले- बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षक

मेले में विभिन्न स्टॉल पर सभी प्रखंडों के शिक्षकों के बनाये भाषा, गणित, अंग्रेजी और बहुभाषा से सम्बंधित टीएलएम को प्रदर्शित किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 11:35 PM

सरायकेला. निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेला नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में डीसी रविशंकर शुक्ला उपस्थित थे. मेले में विभिन्न स्टॉल पर सभी प्रखंडों के शिक्षकों के बनाये भाषा, गणित, अंग्रेजी और बहुभाषा से सम्बंधित टीएलएम को प्रदर्शित किया गया. डीसी ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए समय-समय पर कक्षा में टीएलएम का निर्माण व उपयोग अति आवश्यक है. इस प्रकार के समागम का उद्देश्य अन्य विद्यालयों के बेहतर प्रयासों-क्रियाओं से सीख लेकर नयी दिशा में प्रयास कर बच्चों को बेहतर वातावरण में शिक्षा प्रदान करना है. उन्होंने सभी शिक्षकों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि नयी तकनीक व विज्ञान, गणित आदि की जानकारी दैनिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को दें. प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है. आपके कुशल योगदान से बच्चे नयी ऊंचाई की ओर बढ़ेंगे. मौक़े पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version