सरायकेला. अप्रैल माह में ही गर्मी व लू ने लोगों को जीवन बेहाल कर दिया है. गर्मी से आम लोगों के साथ-साथ पशु पक्षी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है. सरायकेला में 26 अप्रैल को पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है. लू चलने से हीटवेव के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सुबह 10 बजते-बजते धूप और गर्म हवा से लोग घरों में दुबकने को विवश हैं. भीषण गर्मी से सुबह 10 बजे के बाद से ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. लू के कारण सदर अस्पताल में प्रतिदिन हीटवेव के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अस्पताल पहुंच कर ओपीडी में इलाज करा रहे हैं. वहीं अधिक तबीयत खराब होने पर मरीज भर्ती हो रहे हैं. प्रतिदिन आउटडोर में 20 फीसदी मरीज हीटवेव से ग्रस्ति होकर इलाज को पहुंच रहे हैं. हीटवेव के कारण शरीर में सुस्ती के साथ बुखार भी आ रहा है.
अगले नौ दिनों का तापमानतिथि न्यूनतम अधिकतम27 अप्रैल 26 डिग्री 42 डिग्री28 अप्रैल 26 डिग्री 42 डिग्री29 अप्रैल 26 डिग्री 43 डिग्री30 अप्रैल 26 डिग्री 44 डिग्री1 जून 25 डिग्री 43 डिग्री2 जून 23 डिग्री 41 डिग्री3 जून 23 डिग्री 41 डिग्री4 जून 23 डिग्री 42डिग्री5 जून 23 डिग्री 42डिग्री
अधिक से अधिक पानी पीयें
सदर अस्पताल सरायकेला के चिकित्सक डॉ रामकिशोर जायसवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में लू से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए. संभव हो तो नींबू पानी का सेवन बेहतर होता है. इसके साथ ही धूप में बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए. बहुत जरूरी होने पर पूरे शरीर को ढककर ही बाहर निकलना चाहिए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है