Saraikela Kharsawan new: सरायकेला शहरी क्षेत्र में कुत्तों का आतंक, तीन सप्ताह में 62 लोगों को बनाया शिकार
सरायकेला शहरी क्षेत्र में शनिवार को कुत्ते ने सात लोगों को काट लिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
सरायकेला शहरी क्षेत्र में शनिवार को कुत्ते ने सात लोगों को काट लिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
Saraikela Kharsawan new: सरायकेला शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने शनिवार को सात लोगों को काटा. उनका स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले तीन सप्ताह में 62 लोग को कुत्तों ने काटा है. कुत्ताें के काटने का शिकार हुए लोग एंटी रेबीज लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल में शनिवार को कुत्ते के काटने से घायल एक गर्भवती भी पहुंची. उसे एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया है. शहरी क्षेत्र के गैरेज चौक से लेकर पट्टनायक टोला, अहिल्या चौक, जेल रोड तक के लोग इसके शिकार बने हैं.कुत्ता काटने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करायें इलाज:
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ तापस महतो ने बताया कुत्ते के काटने पर तुरंत उस जगह को साफ पानी से एंटीसेप्टिक साबुन या लिक्विड से पांच- छह बार धोयें. जख्म पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगायें . इसके बाद तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लें.कुत्ता काटने पर एंटी रेबीज के पांच इंजेक्शन लेना जरूरी:
डॉ महतो ने बताया कि कुत्ता काटने पर एंटी रेबीज का पांच डोज लेना जरूरी है. पहला डोज कुत्ते के काटने के दिन ही लगवाना जरूरी है. पहले डोज के साथ आइजीजी डोज भी दिया जाता है. दूसरा डोज तीसरे दिन, तीसरा सातवें दिन, चौथा 14वें तथा पांचवा और अंतिम डोज 28वें दिन लगवाना जरूरी है.डॉक्टर बोले
अनजान व लावारिस कुत्ते के पास जाने से बचें. न खाने को कुछ दें और न ही अनावश्यक रूप से उन्हे तंग करें. कुत्ता काटने पर घाव को एंटीसेप्टिक साबुन से धोएं और नजदीकी स्वास्थ केंद्र से संपर्क करें.-डॉ तापस महतो, चिकित्सक, सदर अस्पताल सरायकेलाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है