Saraikela News : 6.44 करोड़ रुपये से पुल का बनेगा अप्रोच रोड
खप्परसाही. 6 माह में पूरा होगा पहुंच पथ, टेंडर निकला
सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां मार्ग पर खप्परसाही के समीप संजय नदी पर बने अधूरे पुल के पहुंच पथ का निर्माण कर पूरा किया जायेगा. इसके लिए 6.44 करोड़ खर्च होंगे. पहुंच पथ के निर्माण को विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, कार्य छह माह में पूरा करने का डेडलाइन तय किया गया है.12 वर्ष पूर्व बना था पुल, पहुंच पथ के कारण नहीं हो रहा इस्तेमाल
संजय नदी पर करीब 12 वर्ष पूर्व सात करोड़ से पुल का निर्माण किया गया था. पुल के निर्माण के बाद जमीन अधिग्रहण नहीं होने से पहुंच पथ नहीं बन पाया. पहुंच पथ नहीं बनने से पुल अधूरा रह गया.
50 वर्ष पूर्व बनी पुलिया से हो रहा आवागमन
नया पुल के चालू नहीं होने से 50 वर्ष पूर्व बनी पुलिया से ही भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है. बरसात के दिनों में पुरानी पुलिया डूब जाती है, जिससे सरायकेला-खरसावां मार्ग पर आवाजाही ठप हो जाती है. खरसावां का जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता है.
पुल के पहुंच पथ व अवशेष कार्य को लेकर निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बारिश के बाद ही कार्य शुरू हो जायेगा और नये पुलिया से आवागमन शुरू हो जायेगा.-अशोक कुमार रजक, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है