खरसावां. खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने खरसावां विस क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. जनसंपर्क में अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा अपने वादों को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रही है. केंद्र में अटल जी की सरकार ने अलग झारखंड राज्य बनाकर अपना वादा निभाया. कांग्रेस ने कई सालों से महिलाओं के 33% आरक्षण बिल को लटका रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अभिनंदन पास कराकर उन्हें सम्मान देने का काम किया है. महिलाओं को सम्मान देने वाली सरकार को हमें फिर जिताना है, फिर से मोदी सरकार बनाना है. कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो वादा करती है उसे पूरा करने का दम-ख़म भी रखती है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि विपक्षी दल के नेता अफवाह उड़ा रहे हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी, लेकिन यह कोई कपड़ा नहीं है जिसे बदल दिया जाये. विपक्षी दलों के पास कोई एजेंडा नहीं है. इस कारण वे जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. विकसित खूंटी व विकसित भारत के लिये भाजपा को जिताने की अपील की. कहा कि 10 वर्षों में पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा. हमें ऐसे प्रधानमंत्री को फिर से जिताना है, फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है. इस अवसर पर विजय महतो, मंगल सोय, मंगल सिंह मुंडा, कृष्णा सोय, प्रदीप सिंहदेव, शंभु महतो, निर्मल महतो, सुदाम हाईबुरु, सुरेश सोय, कोकिल केसरी, रोहित मुंडा उपस्थित थे.
इन गांवों में किया जनसंपर्क.
भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कुचाई के रोलाहातु, तोरंबा, मरांगहातु, पोंडाकाटा, सुराबेड़ा, कुंजाडीह, छोटाचाकड़ी, पारोलबादी, खरसावां के जोरडीहा, पोटोबेड़ा, खूंटपानी के दोपाई, चीरू आदि गांवों का दौरा किया. जनसंपर्क कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है