seraikela kharsawan news : रविवार को गुलजार रहे जिले के पिकनिक स्पॉट

नये वर्ष को लेकर लोगों में उत्साह है. चांडिल में रविवार को लोग पिकनिक मनाने के लिए जुटे. इसी क्रम में लोगों ने बोटिंग का भी आनंद लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:26 AM

16 केएसएन 10 : चांडिल डैम में पिकनिक के दौरान वोटिंग का मजा लेते लोगseraikela kharsawan news. नये वर्ष को लेकर सरायकेला-खरसावां में पिकनिक का दौर भी शुरू हो गया है. रविवार को सरायकेला-खरसावां जिले के पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार रहे. लोग अपने दोस्त सगे-संबंधियों के साथ पिकनिक मनाने के लिये जिला के अलग-अलग लोकेशन पर पहुंच कर जमकर मस्ती की. पर्यटन स्थल चांडिल डैम में सबसे अधिक भीड़ रही. खरसावां के आकर्षणी मंदिर परिसर, कुचाई के सोना नदी के बिदरी घाट, सरायकेला के खरकई नदी के माजणाघाट व मिरगीचिंगड़ा, राजनगर के काशिदा डैम व भीमखंदा, गम्हरिया के सीतारामपुर डैम व गांजिया बैराज में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाते देखे गये. लोगों ने नाचने गाने के साथ लजीज व्यंजन बनाकर एक-दूसरे के साथ भोजन किया.

धर्म-कर्म संग सैर-सपाटे का दिखा नजारा

आकर्षणी पीठ, भीमखंदा, मिरगी चिंगड़ा आदि क्षेत्रों में पिकनिक को पहुंचे लोगों ने पहले यहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद सगे संबंधियों संग पिकनिक मनायी. इस दौरान कई स्कूली बच्चों को भी पिकनिक का आनंद उठाते देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version