खरसावां : मॉडल डिग्री कॉलेज में होगी अमीन सर्वेयर की पढ़ाई

सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई नौ माह, जबकि डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई एक वर्ष की होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:53 PM

खरसावां.

खरसावां के बंदीराम स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में व्यावसायिक शिक्षा के रूप में अमीन सर्वेयर की पढ़ाई होगी. अमीन सर्वेयर के सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई नौ माह, जबकि डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई एक वर्ष की होगी. विद्यार्थी सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई के बाद अमीन से संबंधित कार्य कर पायेंगे. इसके जरिये युवाओं को स्वरोजगार मिल सकेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमा शंकर सिंह ने बताया कि अमीन सर्वेयर की पढ़ाई व्यवसायिक शिक्षा की श्रेणी में आती है. कॉलेज में 15-20 विद्यार्थियों के नामांकन लेने पर इसकी पढ़ाई शुरू की जायेगी. मालूम हो कि क्षेत्र में इन दिनों अमीन सर्वेयरों की भारी कमी है. अमीन सर्वेयरों का कार्य कर बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है.

केएस कॉलेज में एक्सिस बैंक का भर्ती शिविर, तीन चयनित

सरायकेला. सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट सेल ने एक्सिस बैंक सरायकेला शाखा के सहयोग से प्लेसमेंट अभियान चलाया. प्लेसमेंट कार्यक्रम प्रशिक्षण व प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो मनोज महतो की पहल पर कार्यक्रम किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 20 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इसमें एक्सिस बेंक सरायकेला में बिजनेस डेवलपमेंट एक्जिक्यूटिव के तीन पदों के लिए चयन किया जाना था. विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेकर मूल्यांकन किया गया. एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक व बिजनेस प्रबंधक ने तीन विद्यार्थियों का चयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version