खरसावां : बेहरासाई के मोदक स्टोर में चोरी, दो लाख की संपत्ति उड़ायी
85 हजार रुपये नकद समेत कीमती सामानों की चोरी की
संवाददाता, खरसावां
जानकारी के अनुसार खरसावां के बेहरासाई निवासी श्रीधर मोदक खरसावां शहीद पार्क के समीप मोदक स्टोर के नाम से किराना दुकान चलाते हैं. गुरुवार की रात में चोरों ने दुकान के छप्पर हटाकर अंदर घुस गये. इसके बाद काउंटर से 85 हजार रुपया नकद, लगभग 90 हजार के 30 किलो इलायची, 22 हजार रुपये के काजू तथा 10 हजार रुपये गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति समेत दो लाख सात हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने चोरी करने के बाद एसबेस्टस को दोबारा रख दिया. शुक्रवार सुबह 10 बजे जब श्रीधर मोदक दुकान पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी मिली. श्रीधर मोदक ने दुकान में चोरी होने की लिखित शिकायत खरसावां थाना में की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
खरसावां थाना के बेहरासाई स्थित मोदक स्टोर किराना दुकान से चोरों ने दुकान का एसबेस्टस तोड़कर नकदी समेत हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि चोरों ने 85 हजार नकदी समेत लगभग दो लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है