Seraikela News : ईचागढ़ केआदरडीह व चौगा गांव के तीन घरों में चोरी, आक्रोश
सभी घरों में ताले लगे थे, मालिक दूसरे घर में थे, चोर अपने साथ सोना-चांदी के गहने व नकद ले गये, चोरी की घटना की जांच में जुटी ईचागढ़ पुलिस
चौका. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के आदरडीह व चोगा गांव में रविवार की रात तीन घरों में चोरी हो गयी. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. चोरों ने आदारडीह गांव में गणेश महतो, सुफल महतो और चोगा गांव में नंद सिंह मुंडा के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली. घर में रखे सोना, चांदी के जेवर व नगद चोरी कर ले गये. चोरी की घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को ईचागढ़ पुलिस पहुंची. चोरी के मामले की छानबीन में जुट गयी. जानकारी के अनुसार, जिन घरों में चोरी हुई है. वहां रात को ताले लगे हुए थे. उक्त घरों के मालिक व परिवार ताला लगाकर अपने अन्य घर में सोये थे. चोरों ने मौका देखकर घरों में लगे ताले तोड़कर सोना-चांदी के गहने व नगद चोरी कर ली. वहीं, घर से कुछ दूरी पर खेतों में बक्सा व कपड़ा को फेंक दिया. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने कहा कि चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है. अबतक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है. बताया जाता है कि चोरों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी कि रात में ताला लगा है. उक्त घर में कोई सोया नहीं है. इसका फायदा उठाकर चोरी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है