Seraikela News : तीरंदाजी में अपार संभावनाएं, ईमानदारी से मेहनत करें : कोल्हान आयुक्त

सरायकेला स्थित दुगनी आर्चरी अकादमी में कोल्हान विवि इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:37 PM

सरायकेला. सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय की मेजबानी में शुक्रवार को दुगनी स्थित तीरंदाजी अकादमी में दो दिवसीय कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोल्हान आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति हरि कुमार केशरी ने टारगेट पर निशाना साधकर किया. श्री केशरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तीरंदाजी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. कोल्हान प्रमंडल के कई तीरंदाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली दीपिका ने तीरंदाजी का ककहरा यहीं से सीखा. आप भी ईमानदारी से मेहनत करते हुए लक्ष्य के साथ खेलें.

पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन करें : डॉ सिन्हा

स्वागत भाषण में काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. खिलाड़ियों को लक्ष्य भेदने व अधिक से अधिक पदक जीत कर अपने कॉलेज का नाम रोशन करने की बात कही.

तीरंदाजों को सरकारी स्तर से मिलती हैं सुविधाएं : अमित कुमार

विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को सरकार से प्रोत्साहन राशि मिलती है. केएस कॉलेज खेल प्रभारी आनंद मिंज ने प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी दी.

प्रतियोगिता में 12 कॉलेजों के तीरंदाजों ने लिया भाग

प्रतियोगिता के पहले दिन कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल 12 महाविद्यालयों के तीरंदाजों ने भाग लिया. पहले दिन इंडियन राउंड व रिकर्व वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई. मंच का संचालन प्रकाश कुमार व हर्षिता गुप्ता ने किया. प्रतियोगिता में दुगनी प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक बीएस राव एवं सहायक प्रशिक्षक सुमित मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रतियोगिता में काशी साहू महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version