खरसावां : शादी का भोज खाने से 100 लोग बीमार, महिला की मौत

एक मई की शाम से लोगों को उल्टी, दस्त व कुछ लोगों को बुखार की शिकायत हुई, वैवाहिक भोज में करीब 550 लोगों ने भोजन किया था, करीब 100 की तबीयत बिगड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:30 PM

सरायकेला/खरसावां.

खरसावां के बुरुडीह गांव में आयोजित शादी समारोह में भोजन के बाद करीब 100 ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गये. बुधवार रात से बीमार लोगों का उपचार शुरू किया गया. 33 लोगों का इलाज सरायकेला के सदर अस्पताल में चल रहा है. इनमें गंभीर रूप से बीमार एक महिला की एमजीएम अस्पताल (जमशेदपुर) में गुरुवार की शाम मौत हो गयी. वहीं, बुरुडीह पंचायत भवन में कैंप लगाकर 61 लोगों का उपचार किया गया. पदमपुर गांव के 11 लोगों को उपचार कर घर भेज दिया गया है.

29 अप्रैल को भोज था, दो दिनों बाद बीमार हुए लोग

बताया गया कि विगत 29 अप्रैल को बुरुडीह गांव में वैवाहिक समारोह का भोज था. इसमें 550 से अधिक लोगों ने खाना खाया था. इसके दो दिन बाद एक मई की शाम कई लोगों की तबीयत खराब होने लगी. लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायतें होने लगीं. कई लोगों को हल्का बुखार भी आया.

बुरुडीह पंचायत भवन में कैंप लगा किया गया इलाज

जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. बुरुडीह गांव के पंचायत भवन में कैंप लगा कर लोगों का उपचार किया जा रहा है. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, विवाह भोज खाने के दो दिन बाद तबीयत खराब हुई है.

सदर अस्पताल में 33 लोगों का चल रहा इलाज

फूड प्वाइजनिंग के शिकार 33 लोगों का उपचार सदर अस्पताल सरायकेला में चल रहा है. इनमें 14 साल के बच्चे से 70 साल के बुजुर्ग शामिल हैं. गुरुवार को एक महिला तपस्विनी साहू (35) की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने एमजीएम रेफर कर दिया, जहां गुरुवार की संध्या मौत हो गयी. अन्य मरीजों का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों में अनीश साहू (14), बबलू साहू (70), बिट्टू साहू (17),सचिन साहू (18), अश्विनी साहू (22), मुनी साहू (27),सुमित पति (34), संजीत साहू (42), तपन साहू (42), धनंजय साहू (44) एवं गोविंद साहू (45) सहित अन्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version