Loading election data...

चोरी के आरोप में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार,12 फैन हुए बरामद

चांडिल डैम रोड स्थित चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में नौ जून को हुई चोरी के मामले पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. इसमें घोड़ानेगी गांव निवासी कोका सिंह सरदार एवं चरण मुर्मू को जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 3:03 AM
an image

चांडिल : चांडिल डैम रोड स्थित चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में नौ जून को हुई चोरी के मामले पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. इसमें घोड़ानेगी गांव निवासी कोका सिंह सरदार एवं चरण मुर्मू को जेल भेज दिया गया है.

जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह चाईबासा भेजा जायेगा. उनकी निशानदेही पर कॉलेज से चोरी किये गये 12 फैन बरामद कर लिए गये हैं. इस संबंध में शनिवार को चांडिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि नौ जून को चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज से 48 पंखा, 41 ट्यूबलाइट, एक एलसीडी, वाटर प्यूरीफायर आदि की चोरी कर ली गयी थी.

इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज प्रियदर्शी ने चांडिल थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने अनुसंधान क्रम में कांड का उद्भेदन करते हुए चोरी में संलिप्त तीन आरोपियों को पकड़ा. साथ ही उनकी निशान देही पर 12 फैन भी बरामद कर लिए गये. एसडीपीओ श्री बंका ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

चोरी की घटना को अंजाम देने में और लोग भी शामिल हैं. उनकी की गिरफ्तारी तथा चोरी के अन्य सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. मौके पर थाना प्रभारी मनोहर कुमार, एएसआइ बलवंत कुमार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version