Seraikela News : छऊ के फेलोशिप के लिए जिला के तीन कलाकारों का चयन
तपन पटनायक व परेश प्रसाद पारित सीनियर तथा सुमित महापात्र को जूनियर फेलोशिप
शचिंद्र कुमार दाश, खरसावांसंस्कृति मंत्रालय के सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) ने कलाकारों को विभिन्न क्षेत्रों में गहन अध्ययन करने के लिए जूनियर व सीनियर फेलोशिप प्राप्त करने वाले नामों की घोषणा की है. इसमें सरायकेला-खरसावां के तीन कलाकार शामिल हैं. जूनियर फेलोशिप के लिए युवा कलाकार सुमित कुमार महापात्र का चयन किया गया है. सुमित महापात्र का चयन छऊ नृत्य कला के छऊ मुखौटा निर्माण के क्षेत्र में हुआ है. सुमित महापात्र द्वारा तैयार किये गये मुखौटे को पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक भेंट की जा चुकी है. उनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी छऊ मुखौटा बनाने का काम कर रहा है.
तपन पटनायक व चांडिल के परेश प्रसाद पारित को सीनियर फेलोशिप
वहीं सीनियर फेलोशिप के लिए राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला के पूर्व निदेशक गुरु तपन पटनायक व नीमडीह प्रखंड के जामडीह गांव के परेश प्रसाद पारित का चयन किया गया है. गुरु तपन पटनायक का चयन सरायकेला शैली के छऊ नृत्य व गुरु परेश प्रसाद पारित का चयन मानभूम (पुरुलिया) शैली के छऊ नृत्य के लिए हुआ है. गुरु तपन पटनायक को पूर्व में संगीत नाटक अकादमी का पुरस्कार भी मिल चुका है. वहीं गुरु परेश प्रसाद पारित को भी कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है. दोनों कलाकारों ने देश-विदेश में छऊ नृत्य का प्रदर्शन कर चुके हैं. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से जूनियर व सीनियर फेलोशिप दिया जाता है. मंगलवार की रात में ये नाम जारी किए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है