26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : राजखरसावां के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे उतरे

हादसा. बड़बिल से आयरन ओर लेकर कांड्रा जा रही, कोई हताहत नहीं

खरसावां.दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं. घटना चाईबासा-राजखरसावां रेलखंड के डाउन लाइन-5 पर हुई. उक्त लाइन पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. बेपटरी होने की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेलमंडल के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने में जुटे हैं. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बड़बिल से आयरन ओर लेकर कांड्रा जा रही थी मालगाड़ी

बताया जाता है कि ओडिशा के बड़बिल से लौह अयस्क(आयरन ओर) लेकर मालगाड़ी राजखरसावां के रास्ते कांड्रा जा रही थी. राजखरसावां स्टेशन पहुंचने से करीब 600 मीटर पहले मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं.

डीआरएम समेत अधिकारियों ने लिया जायजा

मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, एडीआरएम विनय कुजूर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. रेलवे के अधिकारी इसकी जांच में जुट गये हैं. घटना के संबंध में अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं.

ट्रैक को दुरुस्त करने जुटे रेलकर्मी

मालगाड़ी के बेपटरी होने की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी से लेकर आरपीएफ व अन्य कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे. मालगाड़ी के डिब्बों को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गये हैं. देर शाम तक रेलवे ट्रैक दुरुस्त होने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें