Saraikela News : गोप स्टार ने धोलाडीह टीम को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया

सरायकेला में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:27 AM

सरायकेला.सरायकेला प्रखंड के आदिवासी स्पोट् र्स एंड कल्चरल एसोसिएशन नामाडीह की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोप स्टार जमाय ने धोलाडीह एफसी को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता गोप स्टार को खस्सी व नकद 26000 रुपये, उपविजेता धोलाडीह टीम को खस्सी व नकद 16000 रुपये, तृतीय स्थान पनर रहने वाले एसआर रूंगटा टीम को खस्सी व नकद आठ हजार, चतुर्थ स्थान जय मां सरस्वती को खस्सी व नकद आठ हजार दिया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे.

ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं: सोनाराम बोदरा

सोनाराम बोदरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. फुटबॉल काफी लोकप्रिय खेल है, जिसमें भविष्य की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित कर खेलने व क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही. कार्यक्रम में नाहागाड़ी नाच, सुसुन मागे नाच का भी आयोजन किया गया. बेहतर नृत्य करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर आयोजन समिति के गोविंद सुरेन, विजय गागराई, गोमा सुरेन, गणेश सुरेन सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version