18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela News : सरायकेला जिले में डूबने से दो महिला समेत तीन की मौत-पांड्रा गांव में नहाने गयी दो महिला तालाब में डूबीं-फोटो 27ऐसकेल3:मृतक दुखी सरदार27ऐसकेइल4:परिजन पहुंचे अस्पतालप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला जिले में बुधवार को डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जिसमें दो महिला और एक युवक शामिल हैं. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है. पहली घटना पांड्रा गांव की है, जहां तालाब में डूब रही एक महिला को बचाने के दौरान दूसरी महिला भी डूब गयी, जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. दूसरी घटना में खरकई नदी के जगन्नाथ घाट में नहाने के दौरान मिर्गी आने से युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 9.30 बजे पांड्रा गांव निवासी नंदू सरदार की पत्नी दुखी सरदार (33) व सुरेंद्र सरदार की पत्नी रेखा सरदार (20) गांव के तालाब में नहाने गयी थीं. इस क्रम में दुखी का सीढ़ियों पर पैर फिसल गया. उसे डूबता देख रेखा बचाने के लिए पानी में कूद गयी. लेकिन, दोनों डूब गयीं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों और सरायकेला थाना को दी. पुलिस दोनों महिलाओं को सरायकेला सदर अस्पताल ले आयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.परिजनों के अनुसार, दुखी सरदार की 9 साल की बेटी है, जबकि रेखा सरदार को दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी सात साल व छोटी दो साल की है. रेखा सरदार का पांड्रा गांव में मायका है और उसकी शादी रांगाडीह गांव निवासी सुरेंद्र सरदार के साथ हुई थी. कुछ दिनों से रेखा अपने मायका पांड्रा में रह रही थीं.खरकई नदी में डूबने से युवक की मौतफोटो 27ऐसकेल2:मृतक का फाइल फोटोवहीं, नगर क्षेत्र के ठेंटरीसाई निवासी आशीष कामिला (32) की खरकई नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना सुबह 6.30 बजे की बतायी जा रही है. आशीष नहाने के लिए नदी के जगन्नाथ मंदिर घाट पर गया था. इसी दौरान पानी में गिरने से उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक को मिर्गी का दौरा पड़ता था. आशंका जतायी जा रही है कि नहाने के क्रम में उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

पांड्रा गांव में नहाने गयी दो महिला तालाब में डूबीं

सरायकेला.

सरायकेला जिले में बुधवार को डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जिसमें दो महिला और एक युवक शामिल हैं. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है. पहली घटना पांड्रा गांव की है, जहां तालाब में डूब रही एक महिला को बचाने के दौरान दूसरी महिला भी डूब गयी, जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. दूसरी घटना में खरकई नदी के जगन्नाथ घाट में नहाने के दौरान मिर्गी आने से युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 9.30 बजे पांड्रा गांव निवासी नंदू सरदार की पत्नी दुखी सरदार (33) व सुरेंद्र सरदार की पत्नी रेखा सरदार (20) गांव के तालाब में नहाने गयी थीं. इस क्रम में दुखी का सीढ़ियों पर पैर फिसल गया. उसे डूबता देख रेखा बचाने के लिए पानी में कूद गयी. लेकिन, दोनों डूब गयीं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों और सरायकेला थाना को दी. पुलिस दोनों महिलाओं को सरायकेला सदर अस्पताल ले आयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों के अनुसार, दुखी सरदार की 9 साल की बेटी है, जबकि रेखा सरदार को दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी सात साल व छोटी दो साल की है. रेखा सरदार का पांड्रा गांव में मायका है और उसकी शादी रांगाडीह गांव निवासी सुरेंद्र सरदार के साथ हुई थी. कुछ दिनों से रेखा अपने मायका पांड्रा में रह रही थीं.

खरकई नदी में डूबने से युवक की मौत

वहीं, नगर क्षेत्र के ठेंटरीसाई निवासी आशीष कामिला (32) की खरकई नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना सुबह 6.30 बजे की बतायी जा रही है. आशीष नहाने के लिए नदी के जगन्नाथ मंदिर घाट पर गया था. इसी दौरान पानी में गिरने से उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक को मिर्गी का दौरा पड़ता था. आशंका जतायी जा रही है कि नहाने के क्रम में उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें