सरायकेला. सरायकेला-राजनगर मुख्य मार्ग पर कालापाथर गांव के पास रविवार देर रात ट्रेलर और 407 ट्रक की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया. वहीं, 407 वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृत ट्रेलर चालक टीटू यादव (45 वर्ष) बिहार के जमुई जिले का रहने वाला था. घटना में उसके शरीर का काफी हिस्सा जल गया. वहीं, 407 वाहन का चालक संजय उरांव (24 वर्ष) चतरा जिले के टंडवा थाना स्थित फुलझरिया गांव का रहने वाला था. नाबालिग खलासी नीरज उरांव पलामू जिले के पांकी थाना स्थित हरिहरा गांव का रहने वाला था. घटना रविवार (तीन नवंबर) की रात लगभग डेढ़ बजे की बतायी गयी है.
ट्रेलर पर स्लैग लदा था, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर पर स्लैग लदा था. वह राजनगर से सरायकेला की ओर आ रहा था. वहीं, 407 ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. दोनों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. इससे ट्रेलर में आग लग गयी. चालक अंदर फंसकर जिंदा जल गया. वाहनों के परखच्चे उड़ गये.
दोनों घायल पलामू व चतरा के निवासी
दुर्घटना में घायलों में छोटू उरांव (21 वर्ष) पलामू जिला व सत्येंद्र उरांव (24 वर्ष) चतरा जिला का रहने वाला है. सूचना पाकर सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल पहुंचे. गैस कटर से वाहनों को काट कर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को लेकर चले गये. शवों की परिजनों ने पहचान की. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
जले शव का होगा डीएनए टेस्ट
घटना में ट्रेलर चालक टीटू यादव की जिंदा जलने से मौत हो गयी है. चालक का शव पूरी तरह जल गया है. इसके कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. शव का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा. इसके पश्चात मृतक की पहचान सही ढंग से होगी.
…कोट…
ट्रेलर व 407 ट्रक में सीधी टक्कर में ट्रेलर में आग लग गयी. ट्रेलर के चालक की मौत केबिन में हो गयी. 407 के चालक व खलासी की भी मौत हो गयी. गैस कटर की मदद से केबिन को काटकर शवों को बाहर निकाला गया.– समीर संवैया, एसडीपीओ, सरायकेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है