Saraikela News : पाटा गांव में मिले बाघ के पंजे के निशान

चांडिल: छठे दिन भी नहीं मिला बाघ, जंगल से हटाये गये कैमरे

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:13 AM
an image

चांडिल.चांडिल प्रखंड के तुलग्राम जंगल के आसपास बाघ की सूचना से ग्रामीण दहशत में हैं. रविवार को छठे दिन भी वन विभाग की टीम बाघ को नहीं खोज सकी. हालांकि, चांडिल के पाटा गांव में बाघ के पदचिह्न जैसे निशान मिले हैं. इसके बाद ग्रामीण डरे-सहमे हैं. वन विभाग ने पदचिह्न की जांच कर बताया कि निशान बाघ के पंजे जैसे ही लग रहे हैं. मालूम हो कि 31 दिसंबर को तुलग्राम जंगल में बाघ को दो पशुओं का शिकार करते हुए ग्रामीणों ने देखा था. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी थी.

बाघ दिखे, तो इसकी सूचना दें : वन विभाग

वन विभाग ने बाघ की तलाश में तुलग्राम व बालीडीह जंगल में ट्रैकिंग कैमरे भी लगाये. छह दिन बाद भी बाघ की तस्वीर कैद नहीं होने पर वन विभाग ने कैमरों को हटा लिया है. वन विभाग ने बताया कि ट्रैकिंग कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद नहीं होने के कारण इसे हटाया गया है. विभाग ने कहा कि यदि ग्रामीणों को बाघ दिखे, तो इसकी सूचना देने की बात कही. हालांकि, वन विभाग ने जंगल व अन्य सुनसान जगहों पर अकेले नहीं जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version