Seraikela News : चौका के तुलग्राम जंगल में बाघ के पंजे के निशान मिले, दहशत
एक बैल के मारने की सूचना से क्षेत्र में दहशत, वन विभाग बोला-अलर्ट रहें ग्रामीण
चांडिल/चौका
चौका थाना के तुलग्राम जंगल में बाघ के पंजे के निशान मिले हैं. जंगल में बाघ के आने की सूचना पर ग्रामीण दहशत में हैं. रेंजर शशि प्रकाश ने बताया कि पंजे का निशान बाघ का लग रहा है. पर जबतक देखा नहीं जाता है, तब तक कहना मुश्किल है. वन विभाग बाघ का पता करने के लिए बुधवार को जगह-जगह पर कैमरे लगायेगा. वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर बाघ का पता लगाने में जुटी है. उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पहाड़ सिंह महतो के बैल का शिकार बाघ ने किया है. बाघ के आने की सूचना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. बाघ आने की सूचना पर वन विभाग के सीएफ सबा आलम अंसारी, रेंजर शशि प्रकाश ने विभागीय टीम के साथ जंगल का निरीक्षण किया.बालीडीह जंगल में एक बैल मृत मिला
तुलग्राम और बालीडीह जंगल के कोचा में एक बैल मृत मिला है. बैल के गला, पैर और अन्य स्थानों पर चोट के निशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में एक बाघ पहुंचा है. जानवरों को चराने वाले एक युवक ने भी बाघ को देखा है. बताया गया कि बाघ ने बैल के गले पर वारकर उसका खून चूस लिया. मृत बैल तुलग्राम निवासी पहाड़ सिंह महतो का बताया जा रहा है. वहीं ग्रामीण बता रहे हैं कि गांव के चितरंजन की एक बछिया भी सुबह से गायब है. उसे चराने के लिए जंगल ले जाया गया था. बाघ को देखने वाले युवक को बुखार आ गया है.
ग्रामीणों को माइकिंग से करें सतर्क : एसडीओ
चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि रंजन से खूंटी एवं तुलग्राम से सटे जंगल में बाघ द्वारा एक बैल को मार देने की सूचना मिली है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि उस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों से सटे गांव ग्रामीण अपने घरों में सुरक्षित रहें. साथ ही माइकिंग के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है