seraikela news : फुटबॉल मैच देखने गये ट्रैक्टर चालक का शव कुएं से बरामद
ईचागढ़ के युवक का शव कुएं पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों ने पुलिस से कहा कि उसकी हत्या की गयी है.
चौका. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ोटोला (महतोडीह दयालटांड़) के एक कुएं से बुधवार को ईचागढ़ पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान दीरीदाड़ी गांव निवासी सुबोध गोप उर्फ घासिया (32) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि आठ दिसंबर को युवक घर से अपनी बाइक से फुटबॉल खेल देखने के लिए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के पांडरा गया था, फिर घर वापस नहीं लौटा. जिसकी शिकायत उनके परिजन ने बीते मंगलवार को ईचागढ़ थाना में की थी. सुबोध ट्रैक्टर चालक का काम करता था. वह फुटबॉल खेल देखकर दूसरे दिन भी घर वापस नहीं लौटा. मृतक की पत्नी कोकिला देवी ने मंगलवार को ईचागढ़ थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. परिजनों ने हत्या कर शव को कुआं में डालने की आशंका जतायी है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही खुलासा हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है