Seraikela News : अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर
सरायकेला-कांड्रा सड़क पर कोलाबिरा के पास हुई दुर्घटना, सीनी निवासी हैं दंपती
सरायकेला.सरायकेला-कांड्रा सड़क पर कोलाबिरा के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया, जिससे बाइक के पीछे बैठी सरस्वती देवी (34) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक चला रहे पति कृष्णा तांती (40) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शाम 5.30 बजे की है. दंपती सीनी के रहने वाले हैं.
सीनी से टाटा जा रहे थे दंपती
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दंपती सीनी से टाटा जा रहे थे. इसी क्रम में कोलाबिरा के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया. बाइक पर बैठी सरस्वती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पति कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने ट्रेलर का पीछा कर कोलाबिरा अंडरब्रिज के पास पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर सरायकेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल ले आयी. पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है