लखना सिंह घाटी में ट्रक चालकों के साथ मारपीट,मोबाइल व रुपये लूटे

चौका में गुरुवार की रात 10 से 12 नकाबपोश बदमाशों ने ट्रकों के शीशे फोड़कर चालकों को पीट दिया. वहीं ट्रक चालकों के मोबइल व पैसे छीन लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:52 PM

चांडिल/चौका. चौका-कांड्रा मार्ग के सीमावर्ती क्षेत्र लखना सिंह घाटी में बीते गुरुवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने कई ट्रकों के चालकों के साथ मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, लखनासिंह घाटी में बीती रात 10 से 12 की संख्या में नकाबपोश लुटेरों ने ट्रक पर पत्थरबाजी कर रोका, फिर चालक से मोबाइल व रुपये की छिनतई कर ली. ट्रक के शीशाे को पत्थर से फोड़ दिया. सूचना पर पुलिस जबतक घटनास्थल पहुंची तब तक सभी भाग चुके थे. चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि, इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. नियमित गश्ती नहीं होने से क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नियमित पुलिस की गश्ती नहीं होती है. इस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. नियमित गश्ती नहीं होने से चौका-कांड्रा मार्ग, चौका-पातकुम मार्ग व एनएच-33 मुखिया होटल से लेकर नागासेरेंग तक छिनतई की घटनाएं घट रही हैं. चौका थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध रूप से टाल चल रहा है. इसमें कोयला, आयरन, लोहा, पेट्रोल-डीजल आदि की कटिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version