बड़ाबांबो. कुचाई प्रखंड की बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत बाइडीह में मॉर्निंग स्टार क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल में संजीत एफसी को हराकर टुडू ब्रदर्स की टीम विजेता रही. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने टीमों को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 16 हजार व उपविजेता संजीत एफसी को 11 हजार रुपये, तीसरे स्थान एस एससी उलीडीह व चौथे स्थान पर रहे ब्रेकअप एफसी की टीम को 8-8 हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया. पांचवें स्थान से आठवें स्थान पर रही टीमों को नकद देकर पुरस्कृत किया गया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए. जीवन में सफल बनने के लिए अनुशासन के साथ लगन व कड़ी मेहनत जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है