Saraikela News :खेलकूद से शारीरिक क्षमता बढ़ती है : डॉ डीके शाही

खूंटपानी : हॉर्टिकल्चर कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:48 PM
an image

खरसावां.खूंटपानी के बिंज स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के डीन सह हॉर्टिकल्चर कॉलेज के एसोसिएट डॉ डीके शाही ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलना लाभप्रद होता है. खेलकूद से शारीरिक क्षमता बढ़ती है. उन्होंने खेलकूद की समग्र व्यवस्था के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के क्षेत्र स्तरीय समन्वय की भी सराहना की. छात्रों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने की बात कही. विद्यार्थियों के विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी : एसपी

एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देने पर जोर दिया. उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर पढ़ाई करने की बात कही.

जैवलिन थ्रो में मृत्युंजय उरांव व अदिति एक्का बने विजेता

हॉर्टिकल्चर कॉलेज के खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया. अतिथियों ने सभी को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया. साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया. इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के डीन सह हॉर्टिकल्चर कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ डीके शाही, पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पहले दिन के खेल के बाद सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बुधवार को प्रतियोगिता का समापन होगा.

जैवलिन थ्रो : मृत्युंजय उरांव (बालक वर्ग) व अदिति एक्का (बालिका वर्ग)

100 मीटर दौड़ : विपुल होरो (बालक) व अमिषा कुजूर (बालिका)

200 मीटर दौड़ : दानिशा अंसारी (बालक) व अनिशा कुमारी (बालिका)

400 मीटर दौड़ : बादल कुमार (बालक) व स्वाति कुमारी (बालिका)

800 मीटर दौड़ : पंकज कुमार (बालक)

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

सिद्धार्थ होनहागा, दोनो बानसिंह, सिदुई हाइबुरु, धनंजय हाइबुरु, विश्वजीत प्रधान, डॉ. ए अर्केन्दु घोष, डॉ. सुदिप्त प्रधान, डॉ. अदिति गुहा चौधरी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. शेखर कुमार साहू, डॉ. कोयल डे, डॉ आराधना सेन, डॉ सुशांत दत्ता, डॉ पूजा सिंह और डॉ श्वेता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version