Jharkhand News: सरायकेला में करंट लगने से दो नाबालिगों की मौत, खेलने के दौरान बिजली तार की चपेट में आयीं बच्चियां

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां में करंट लगने से दो नाबालिगों की मौत हो गयी है. ये घटना खरसावां के उधड़िया गांव के गुटूसाई टोले की है. हादसे के बाद शोक की लहर है.

By Guru Swarup Mishra | July 29, 2024 7:34 AM

Jharkhand News: खरसावां (सरायकेला खरसावां), शचिंद्र कुमार दाश-सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के गुटूसाई टोले में करंट लगने से दो नाबालिगों की मौत हो गयी. दोपहर में दोनों बच्चियां खेल रही थीं. इसी दौरान वे बिजली तार की चपेट में आ गयीं. इन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद शोक की लहर है.

खेलने के दौरान बिजली तार की चपेट में आयीं

सरायकेला खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र के गुटूसाई टोला में रविवार दोपहर में कुनी बानरा (13 वर्ष), पिता बिरा बानरा और रुकमिणी सामड़ (12 वर्ष), पिता अर्जुन सामड़ खेल रही थीं. इसी दौरान दोनों बिजली पोल के पास तार की चपेट में आ गयीं और झुलस कर बेसुध हो गयीं.

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले खरसावां सीएचसी ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सरायकेला के सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कुनी बानरा अपने सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी, जबकि रुकमिणी सामड़ा भी अपने पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी. हादसे के बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. आमदा ओपी पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों से बयान ले रही है.

मुआवजा दिलाने का भरोसा

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है. कुनी बानरा गुटूसाई गांव की रहने वाली थी, जबकि रुकमणी सामड़ कोलाबिरा की रहने वाली थी. वह अपनी ननिहाल गुटूसाई गांव आयी हुई थी. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand News: सरायकेला के आसंगी घाट पर नहाने आए दो किशोर डूबे, खरकई नदी में तेज बहाव के कारण खोजने में हो रही परेशानी

Also Read: सरायकेला-खरसावां : नक्सलियों ने 25 जुलाई को बुलाया झारखंड-बिहार बंद, पोस्टर-बैनर लगाकर किया ऐलान

Next Article

Exit mobile version