चौका : हथियार सप्लायर व पिस्तौल के साथ दो युवक गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने अभियान चलाकर सफलता पायी, आमदा गांव के अहमद अंसारी ने दोनों युवकों को पिस्तौल दी थी
सरायकेला. चौका थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार का सप्लायर व दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चौका चौक के आस-पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुनील रजवार के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चौका चौक पर खूंटी निवासी महावीर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से सिल्वर कलर की पिस्तौल बरामद हुई. उसकी निशानदेही पर खूंटी निवासी रोहित साव को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. जांच के क्रम में पता चला कि दोनों को आर्म्स की सप्लाई आमदा गांव के अहमद अंसारी ने किया था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गिरफ्तार युवक
1. महावीर सिंह- खुंटी निवासी (चौका थाना)2. रोहित कुमार साव- खूंटी निवासी (चौका थाना)
3. अहमद अंसारी- आमदा निवासी( ईचागढ़ थाना )बरामद सामान
1. महावीर कुमार सिंह के पास से सिल्वर रंग की पिस्तौल, मोटरसाइकिल, एक मोबाइल2. रोहित साव के पास से एक देसी कट्टा
3. असलम अंसारी के पास से एक मोबाइल फोनछापामारी दल
चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, पुअनि दीपक कुजूर, थाना प्रभारी ईचागढ़ विक्रमादित्य पाण्डेय, आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद महतो सहित अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है