Seraikela News : 32 विद्यालयों के एचएम को अल्टीमेटम, 24 घंटे में कार्य पूरा करें, वरना कार्रवाई होगी

सरायकेला बीइइओ ने यू डायस का काम नहीं करने वालों को चेताया

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:59 PM

सरायकेला. सरायकेला प्रखंड में यू-डायस का कार्य पूरा नहीं करने वाले 32 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) दिनेश कुमार दंडपाट ने 24 घंटे में कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन नहीं करने व सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का आरोप गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा.

बीइइओ ने कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को यू -डायस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के छात्र-छात्राओं के इपी, जीपी व एफपी को पूर्ण करने का निर्देश दिया था. कार्य पूरा करने में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर प्रखंड स्तर से तकनीकी सहायता देने का आश्वासन दिया गया था. इसके बावजूद कार्य पूरा नहीं किया गया है. मासिक गुरु गोष्ठी के दौरान भी बार-बार शिक्षकों को काम पूरा करने की बात कही गयी थी.

इन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को मिला अल्टीमेटम

प्रावि केंदुडीह, प्रावि रगरगी, प्रावि सिदमा, प्रावि उलीढीपा, प्रावि डोबोडीह, उवि सिदाडीह, प्रावि महालीमुरुप, उउवि केंदुआ, प्रावि सालडीह, प्रावि नुवागुड़ा, प्रावि विष्णुपादुका, प्रावि गुटुसाई, प्रावि पालोबेड़ा, बालक मवि सरायकेला, उउवि नित्यानंद सिंदरी, प्रावि कुनामार्चा, उमवि मुड़कुम, प्रावि सिंदुरकुली, उउवि राजकीय कन्या सरायकेला, उमवि वार्ड नंबर 4 सरायकेला, प्रावि टीपिकपाणी, उमवि बुंडू, मवि बड़बिल, प्रावि पदमपुर, प्रावि बैष्टमसाई, उमवि वार्ड नं 2 सरायकेला, उमवि गोविंदपुर, उमवि सरमाली, उमवि जोरडीहा, प्रावि पारलपोशी, उउवि हुदू एवं प्रावि हाथीमांडा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version