बीजेपी की सेवा सप्ताह कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले- कोरोना काल में भी लोगों के साथ खड़े हैं कार्यकर्ता

Jharkhand news, Sarakela news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह को लेकर पूरे देश में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित कर मोदी सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला- खरसावां जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं को वेबिनार के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि हमें एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जो भारत को पूरे विश्व में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने में सफलता के साथ काम कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 6:22 PM

Jharkhand news, Sarakela news : सरायकेला- खरसावां : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह को लेकर पूरे देश में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित कर मोदी सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला- खरसावां जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं को वेबिनार के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि हमें एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जो भारत को पूरे विश्व में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने में सफलता के साथ काम कर रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में अपनी एक अमिट छाप छोड़ चुके हैं. इस कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़- चढ़ कर सेवा का काम किया है. केंद्रीय मंत्री के तौर पर मैं खुद दिल्ली से लगभग 16 हजार प्रवासियों को देश- विदेश से लाने, उनकी जरूरतों को पूरा करने, उनके लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था करने जैसे काम किये हैं. इसके लिए पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दिया.

14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह को लेकर गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इसकी भी केंद्रीय मंत्री ने प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में भी सेवाभाव के साथ खाद्य वितरण सहित अन्य सेवा का काम जारी रहेगा.

Also Read: झारखंड से कुपोषण दूर भगायेगी दीदी बाड़ी योजना, सभी जिले के डीसी- डीडीसी को मिला निर्देश

श्री मुंडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र अंत्योदय को मानकर आगे काम करने का आग्रह किया. वहीं, मोदी सरकार की ओर से आगामी नवंबर माह तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि इस संकट के काल में किस तरह गरीबों की सेवा की जा सके. इस कार्य में आप कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है. जो चुनौतियां हैं उसमें सेवा भाव से काम किया जा सकता है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को खुद सुरक्षित रहकर सेवा का काम करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना का प्रकोप कम था तो व्याकुलता अधिक थी, अब जब प्रकोप बढ़ा है, तो लोग ढिलाई बरत रहे हैं. हमें सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क और साबुन से हाथ धोते रहने जैसे उपाय हमेशा करते रहना चाहिए. इधर, सरायकेला से इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक मंगल सोय, पूर्व प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, अनुराग जायसवाल, निरंजन मिश्रा, राजा सिंहदेव आदि शामिल हुए.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version