Loading election data...

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लिया खूंटी लोस क्षेत्र का जायजा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नेताओं से की बात

खूंटी के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. श्री मुंडा ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी ली एवं समस्याओं से अवगत हुए.

By AmleshNandan Sinha | April 24, 2020 8:44 PM

सरायकेला : खूंटी के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. श्री मुंडा ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी ली एवं समस्याओं से अवगत हुए.

Also Read: लॉकडाउन के 30 दिन : रोजगार छिन गया, परंतु खुशी इस बात की है कि हम जिंदा हैं

स्थानीय संवाददाता शचिन्द्र कुमार दाश के अनुसार श्री मुंडा ने खूंटी लोकसभा में गरीबों के लिए मिल रहे राशन और भोजन के बारे में जानकारी ली और हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये अदृश्य बीमारी अभी लंबे समय तक चल सकती है. प्रधानमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के निर्देशों का पालन करें. इस बीमारी का एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेंसिंग और अपने घर में रहना है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं. लेकिन, पार्टी कार्यकर्ता भी गांव-गांव में लोगों को जागरूक करें. यह भी ध्यान रखना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. अनाज की कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार तीन माह का राशन दे चुकी है. जिन गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन उपलब्ध कराएं. कार्यकर्ता इस काम में सहयोग करें और अपने क्षेत्र में इसका विशेष ध्यान रखें.

श्री मुंडा ने कहा कि लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया लंबी होगी. सरकार हर चीज का अध्ययन करके धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने पर विचार कर सकती है. लोगों को अपने क्षेत्र में रोजगार कैसे मिले, इस पर भी सरकार का विशेष ध्यान है. उन्होंने सभी से लॉकडाउन पालन करने और करवाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version