केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सोरेन समेत 15 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, कहा- प्रधानमंत्री जन धन योजना को बेहतर ढंग से लागू करें
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत देश के पंद्रह राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है.
शचीन्द्र कुमार दाश
सरायकेला : जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत देश के पंद्रह राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. पत्र में श्री मुंडा ने प्रधानमंत्री जन धन योजना को राज्य में बेहतर ढंग से लागू करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के कारण देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और इससे जनजाति समुदाय भी अछूता नहीं है.
ऐसे में इस योजना के माध्यम से उनकी आजीविका चलाने में सरकार बेहतर योगदान कर सकती है. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए झारखंड को 4155.59 लाख रुपये पहले ही आवंटित की है. केंद्र आवश्यकतानुसार और भी राशि दे सकती है. श्री मुंडा ने योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), विजय रूपानी (गुजरात), शिवराज सिंह चौहान (मध्यप्रदेश), बी एस येदुरप्पा (कर्नाटक), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), सर्वानंद सोनोवाल(असम), वाई एस जगनमोहन रेड्डी( आंध्र प्रदेश), पी विजयन(केरल), एन बिरेन सिंह(मणिपुर), नेफ्यू रियो( नागालैंड), ममता बनर्जी(पश्चिम बंगाल), अशोक गहलोत (राजस्थान) नवीन पटनायक (ओडिशा) एवं भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) को भी इस आशय का पत्र लिखा है .