Seraikela News : युवा पीढ़ी के विकास के लिए एकजुटता जरूरी : डीडीसी

सरायकेला में पंच प्रण पर आधारित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम, 2047 तक भारत के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करने पर जोर

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:53 PM
an image

सरायकेला. सरायकेला स्थित केवीपीएसडी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंसी में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि हमें पंच प्रण के परम लक्ष्य को लेकर भारत को 2047 तक सर्वांगीण विकास के मार्ग को प्रशस्त करना है. इसके लिए युवाओं को लक्ष्य लेकर चलना है. जिला खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र संगठन व एनएसए के सहयोग से कार्यक्रम हुआ.

डीडीसी बरदियार ने कहा कि पंच प्रण के तहत हमारे परम लक्ष्य में गुलामी मानसिकता से मुक्ति, विकसित भारत, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और हमारा नागरिक कर्तव्य शामिल हैं. हमारी एकजुटता युवा पीढ़ी के लिए उत्थान का संकेत है. राष्ट्रीय युवा दिवस हमें स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को समर्पित करने का अवसर देता है, जो नेतृत्व, उत्साह, ज्ञान और समर्पण के प्रति एक उदाहरण है. हमारे युवा न केवल ऊर्जावान और रचनात्मक हैं, बल्कि इस देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम हैं. वे अपने नये विचारों, कल्पना और उत्साह के साथ समृद्धि की ओर बढ़ सकते हैं. युवा शक्ति एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में सक्षम है.

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : आशीष

आइटीडीए के निदेशक आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया. अतिथियों ने नृत्य, संगीत, चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शनी सहित अन्य स्टॉल का निरीक्षण किया.

समारोह को जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला युवा अधिकारी क्षितिज, राष्ट्रीय सेवा योजना सरायकेला के नोडल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश, कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य नारायण कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विश्वरंजन त्रिपाठी ने किया.

लोक नृत्य, कविता लेखन आदि प्रतियोगिताएं हुईं

लोक नृत्य, लोक संगीत, चित्र कला, कविता लेखन, विज्ञान मेला के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित किया गया. विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्रा सहित सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version