Saraikela News : कलानगरी में विराजे विघ्नहर्ता, सुख-शांति व खुशहाली की कामना
सरायकेला, सीनी, कोलाबिरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में गणेश पूजा की धूम
सरायकेला : सरायकेला, सीनी, कोलाबिरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना शनिवार को की गयी. जानकारी के अनुसार, सरायकेला शहरी क्षेत्र में थाना चौक, संजय चौक, गोपी होटल चौक में भव्य तरीके से पंडाल बना कर व भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. इसके साथ आकर्षक तरीके से की गयी लाइटिंग भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. वहीं, शैक्षणिक संस्थानों में विघ्नहर्ता पूजे गये. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
मोदक समाज ने आराध्यदेव भगवान गणेश
इधर, सरायकेला के धर्मशाला रोड स्थित गणेश मंदिर में पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की पूजा की गयी. समाज के लोग अपने-अपने घर के सामने ही छोटी-छोटी प्रतिमा स्थापित कर आराधना की. मोदक समाज ने गणेश मंदिर में अपने आराध्य को याद किया. महिलाएं स्नान कर, नया वस्त्र धारण कर सुबह से ही मंदिर पहुंचीं, जहां पूरे भक्ति और आस्था के साथ पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-शांति व खुशहाली की कामना की. मंदिर में सुबह से ही भीड़ थी, जो दोपहर तक जारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है