Seraikela News : सड़क व पानी के लिये तरस रहे ग्रामीण, नहीं सुन रहे जन प्रतिनिधि

सरायकेला के चार टोलों के ग्रामीणों ने बैठक कर जताया आक्रोश, ग्रामीणों ने विस चुनाव के बहिष्कार की तैयारी की

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 11:47 PM
an image

सरायकेला. खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला प्रखंड की नुवागांव पंचायत में सड़क ,पेयजल एवं अन्य समस्याओं को लेकर चार टोला के ग्रामीण विस चुनाव में वोट बहिष्कार करने की तैयारी में हैं. बागानसाई, बुटु साई, महतो टोला व नायक टोला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को शिव मंदिर परिसर में बैठक की. इसमें बताया गया कि बागान साईं से श्मशान व पंचायत भवन तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है. सड़क निर्माण को लेकर कई बार मांग करने के बावजूद समाधान नहीं हो सका है. बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को खुले कुएं का पानी उपयोग में लाना पड़ता है. बैठक में ग्रामीणों ने एक सुर से आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का नारा लगाते हुए पैदल चलकर पंचायत भवन पहुंचे और मुखिया को समस्या से अवगत कराया. मौके पर मनोज मंडल, मनी महतो, रंगा नायक, कृष्णा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

इस मामले में पंचायत के मुखिया जयश्री बोदरा ने कहा कि जिस सड़क को लेकर ग्रामीण वोट बहिष्कार का मुद्दा बना रहे हैं, उस सड़क का टेंडर कार्य 2 महीना पहले हुआ है. कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है.

—कोट—

वोट बहिष्कार की सूचना नहीं है. अगर कोई पेयजल व सडक की समस्या है, तो ग्रामीणों से बात कर उसका समाधान किया जायेगा.

– यश्मिता सिंह, बीडीओ, सरायकेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version