सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. पुलिस के पदाधिकारी दुरुह क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अभियान का असर दिखने लगा है. खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती लखनडीह गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर अफीम की खेती को नष्ट करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर अफीम की खेती को नष्ट किया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार व आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि अवैध रूप से अफीम की खेती को नष्ट करने का साथ लोगों को अफीम की खेती व बिक्री निषेध पर जागरूक किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों के बीच वैकल्पिक खेती के लिए बीज का वितरण किया जा रहा है. लोगों में अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरूकता आयी है. अफीम की खेती कानूनन व सामाजिक तौर पर अपराध है.
अफीम की खेती या बिक्री से दूरी बनायें : एसडीपीओ
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर गुरुवार को एसडीपीओ समीर सावैयां के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस पदाधिकारियों ने विधि-व्यवस्था के लिए खरसावां साप्ताहिक बाजार में पैदल गश्त किया. लोगों से संवाद करते हुए पुलिस-पब्लिक संबंध को मजबूत बनाने की अपील की. लोगों को अफीम की अवैध खेती व विक्रय, महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा से बचाव, डायल-112 व सड़क सुरक्षा संबंधित विषय पर जागरूक किया. लोगों को अफीम की खेती का दुष्प्रभाव बताया. अफीम की खेती या बिक्री से ग्रामीण दूर रहें. पारंपरिक खेती करें. पुलिस-प्रशासन खेती में मदद करेगा. खरसावां साप्ताहिक हाट व रिडींग पंचायत के पतपत गांव में कार्यक्रम चलाया. इस दौरान प्रशिक्षु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी और खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है