seraikela News : ग्रामीणों ने पारंपरिक फोदी खेल को बचाने का संकल्प लिया
तिरुलडीह में पारंपरिक फोदी खेल का आयोजन, दर्जनों खिलाड़ी पुरस्कृत
चौका. कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह में मंगलवार को मकर संक्रांति पर पारंपरिक फोदी खेल का आयोजन किया गया. इस खेल में तिरुलडीह, गुंदलीडीह, सिरकाडीह, कुदा सहित आसपास के कई गांवों के सैकड़ो लोग शामिल हुए. इस दौरान वरिष्ठ फोदी खिलाड़ी रमेश कुइरी, हीरालाल कुइरी, नबो महतो, शिवनंदन कुइरी, सहदेव महतो, सहदेव कुइरी, उपेन कुइरी शामिल हुए. उत्कृष्ट खिलाड़ियों व वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. लोगों ने पारंपरिक फोदी खेल को बचाये रखने का संकल्प लिया. आगे से भव्य आयोजन किया जायेगा. इस दौरान वरिष्ठ फोदी खिलाड़ी रमेश कुइरी ने कहा कि फोदी खेल पौराणिक खेल है. फोदी खेल से गांव में लोगों के बीच एकजुटता बनी रहती है. यह खेल हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन होता है. हम सभी को परंपरा को बचाये रखने की आवश्यकता है. गांव के युवाओं ने इसे बचाये रखा है. यह काबिले तारीफ है.
इस अवसर पर इंद्रजीत महतो, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह मुंडा, समाजसेवी बिजय कुइरी, सागर महतो, शेर मोहम्मद, नबो महतो, कबीर अहमद, सुनील महतो, गोदाधर महतो कालो महतो, मुन्ना महतो, लाल साई कर्मकार, किरीटी कुइरी, निरंजन तंतुबाई, संतोष कुइरी, लालटू प्रामाणिक, बबलू प्रामाणिक, जीतेन महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है