सड़क पर अतिक्रमण कर बनायी दीवार, दर्जनों गांव में नहीं जा पा रहे बड़े वाहन

चौका के खूंटी लैंपस के पास सड़क पर कब्जा जमा लिया गया है. इससे गांवों में एंबुलेंस व दमकल गाड़ी तक नहीं जा पा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:56 PM

चौका. चांडिल प्रखंड के चौका थानांतर्गत खूंटी लैंपस के पास सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण से रास्ता संकीर्ण हो गया है. इस कारण मुसरीबेड़ा, केदारडीह, पलासटांड़ व हेंसाकोचा पंचायत के कई गावों में बड़े वाहन नहीं जा पा रहे हैं. सड़क को चार लोगों ने अतिक्रमण कर संकीर्ण कर दिया है. ऐसे में घनी आबादी वाले राजस्व गांव मुसरीबेड़ा, केदारडीह, पलासटांड़, कोकेबेड़ा, पालना, हेंसाकोकोचा,जाहेरडीह आदि के लोग परेशान हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार अंचल अधिकारी से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक की है. अबतक इसके समाधान के लिए पहल नहीं हुई है. कई बार सीओ, एसडीएम ने निरीक्षण किया है. हालांकि, अतिक्रमण हटाने की दिशा में कुछ नहीं हुआ.

बरसात में कीचड़मय हो जाती है सड़क

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जगह पर सड़क किनारे पहले पत्थर रखकर कब्जा किया गया. इसके बाद खूंटा गाड़कर साड़ी से घेरते हैं. वहीं, धीरे-धीरे पक्की दीवार देकर सड़क को संकीर्ण कर दिया है. इसके कारण बड़े वाहन पार नहीं हो सकते हैं. उक्त जगह पर लोगों सड़क बनने भी नहीं देते हैं. इसके कारण बरसात में सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो जाती है. छोटे वाहन भी पार नहीं हो पाते हैं.

उक्त स्थल पर सड़क भी नहीं बनाने देते हैं

यह सड़क खूंटी चांदनी चौक से हेंसकोचा कालीपत्थर तक और कानकीबेड़ा तक करीब 10 किलोमीटर तक ग्रेड वन की बनी थी. इसके पहले कई बार सड़क पर मिट्टी डालने का काम हुआ है. इसके बाद 2013 में आइएपी योजना के तहत खूंटी चांदनी चौक से हेंसाकोचा कालीपत्थर तक सड़क का पक्कीकरण हुआ था. इसमें उक्त जगह पर लोगों ने सड़क नहीं बनने देने का विरोध किया था. ऐसे में संवेदक ने उक्त जगह पर काम नहीं किया. उक्त जगह पर सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मिन्नते की. प्रशासन भी पहुंचा, लेकिन सड़क बनाने में कामयाब नहीं हुए.

जमीन सरकारी है, लेकिन लोग हक जता रहे

उक्त जमीन सरकारी जमीन है. विभाग ने उक्त जमीन का स्थल निरीक्षण किए बिना बंदोबस्ती कर दी है. इसके कारण उक्त जमीन पर लोग अपना हक जमाते हैं. सड़क निर्माण पर रोक लगाते हैं. बंदोबस्ती करने वाले अधिकारी ने उक्त जमीन पर सड़क छोड़े बिना बंदोबस्ती कर दी है.

Next Article

Exit mobile version